जीडीसी कठुआ के रसायन विज्ञान विभाग के छात्रों ने औद्योगिक इकाई का किया दौरा
कठुआ 13 मार्च (हि.स.)। राजकीय डिग्री कॉलेज कठुआ के रसायन विज्ञान ने आईक्यूएसी के सहयोग से प्रिंसिपल प्रोफेसर सीमा मीर के मार्गदर्शन में जिला उद्योग केंद्र कठुआ में एक दिवसीय औद्योगिक यात्रा का आयोजन किया।
इस अवसर पर कौशल वृद्धि पाठ्यक्रम साबुन और डिटर्जेंट का अध्ययन करने वाले बीएससी सेमेस्टर द्वितीय के छात्रों ने फेना इंडस्ट्रीज लिमिटेड का दौरा किया, जहां उन्होंने साबुन और डिटर्जेंट के परीक्षण, निर्माण, पैकेजिंग और भंडारण प्रक्रियाओं के बारे में व्यापक ज्ञान प्राप्त किया। उक्त उद्योग के कर्मचारियों ने बताया कि डिटर्जेंट, बर्तन धोने वाले केक के रूप में उनका उत्पाद पूरे जम्मू-कश्मीर में आपूर्ति किया जाता है। उन्होंने बताया कि उनकी इकाई हरित तरीके से काम करती है क्योंकि उनके उद्योग में खतरनाक अपशिष्ट जल प्रबंधन के लिए संयंत्र स्थापित किए गए हैं। पूरे आयोजन को डीआईसी कठुआ के महाप्रबंधक प्रेम सिंह चिब के सहयोग से सफल बनाया गया। छात्रों के साथ रसायन विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रो जगदीश कुमार, रसायन विज्ञान में डॉ. केहर सिंह सहायक प्रोफेसर और डॉ. नेहा शर्मा भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान