वैदिक काल से आधुनिक युग तक साहित्य की यात्रा विषय पर व्याख्यान आयोजित

 


कठुआ 12 फरवरी (हि.स.)। छात्रों के ज्ञान को बढ़ाने के लिए अंतर-अनुशासनात्मक व्याख्यानों की एक श्रृंखला के आयोजन के क्रम में शिक्षा विभाग ने वैदिक काल से आधुनिक युग तक साहित्य की यात्रा विषय पर तीसरे व्याख्यान का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षा विभाग के अध्यक्ष एवं समन्वयक इग्नू डॉ. राम सिंह के औपचारिक स्वागत भाषण से हुई। व्याख्यान रिसोर्स पर्सन डॉ. यशपॉल शर्मा प्रमुख उर्दू विभाग जीडीसी कठुआ द्वारा दिया गया। अपने व्याख्यान में उन्होंने वैदिक काल से लेकर आधुनिक काल तक साहित्य के विभिन्न विकास पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को साहित्य पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है और यह छात्रों के व्यक्तित्व विकास में समग्र भूमिका निभाता है। कार्यक्रम का समापन शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफेसर अनिल वर्मा के औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम में लगभग 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया। व्याख्यान का आयोजन प्रिंसिपल प्रोफेसर सीमा मीर के संरक्षण और शिक्षा विभाग के प्रमुख जीडीसी कठुआ की देखरेख में किया गया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान