महीने भर चले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान का हुआ समापन

 


कठुआ 14 फरवरी (हि.स.)। सड़क सुरक्षा क्लब जीडीसी कठुआ ने एनएसएस इकाई जीडीसी कठुआ के सहयोग से एक महीने चले लंबे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान का समापन किया।

इस अभियान का समापन कॉलेज परिसर में सड़क सुरक्षा शपथ का आयोजन कर किया गया जिसमें कई संकाय सदस्यों, छात्रों और स्वयंसेवकों ने यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा उपायों का पालन करने की शपथ ली। एक महीने तक चलने वाले इस अभियान के तहत नारा लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, डोर टू डोर अभियान, कॉलेज परिसर के अंदर और बाहर विशेष रूप से शहीदी चौक, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक, मुख्य बाजार कठुआ और मुख्य द्वार पर सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। यह एक महीने तक चलने वाला सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान प्रिंसिपल प्रोफेसर सीमा मीर के संरक्षण में और प्रोफेसर मनमोहन सिंह संयोजक रोड सेफ्टी क्लब जीडीसी कठुआ और एनएसएस प्रोग अधिकारी डॉ. कुलबीर सिंह, प्रोफेसर पिंकी और डॉ. अरविंद कुमार की देखरेख में आयोजित किया गया था।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान