कठुआ गोलीकांड-एडीजीपी आनंद जैन ने किया घटनास्थल का दौरा, लिया जायजा
Apr 3, 2024, 17:27 IST
कठुआ 03 अप्रैल (हि.स.)। बहुचर्चित कठुआ जीएमसी गोली कांड मामले के मद्देनजर एडीजीपी जम्मू आनंद जैन ने जीएमसी कठुआ पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बीते रात की घटना के दृश्य को पुनर्रचना कर बताया।
करीब आधे घंटे के दौरे में एडीजीपी ने एसएसपी कठुआ सहित अन्य अधिकारियों से बातचीत कर घटना का जायजा लिया। गौरतलब हो कि कठुआ जीएमसी में मंगलवार देर रात गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। फायरिंग में एक गैंगस्टर को मौके पर ही ढेर कर दिया था जबकि जवाबी कार्रवाई के दौरान एक पीएसआई दीपक शर्मा बलिदान हुए है। गैंगस्टर की पहचान वासुदेव और छुन्नू के रूप में हुई है जोकि कई अपराधिक मामलों के शामिल था।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान