मंगलवार को होगा 12वीं नॉर्थ जोन पुलिस मार्टीर्स क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच
कठुआ 15 जनवरी (हि.स.)। कठुआ जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में जारी 12वीं नॉर्थ जोन पुलिस मार्टीर्स क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को खेला जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आर आर स्वैन उपस्थित रहेंगे।
इसी को लेकर कठुआ जिला पुलिस और शाहिद वेलफेयर कमेटी द्वारा सोमवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला पुलिस प्रमुख शिवदीप सिंह जमवाल ने बताया कि मंगलवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि विजेता टीम को 3ः50 लख रुपए का नगद पुरस्कार और उपविजेता को ढाई लाख का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारी संख्या में पहुंचकर मैच का आनंद लें और शहीदों को नमन करें। वही इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने स्टेडियम में पिच का दौरा किया और फाइनल मुकाबले की तयारियों का जाएगा लिया। इस इस दौरान एडिशनल एसपी परमजीत सिंह, डीएसपी हैडक्वाटर मनजीत सिंह और शहीदी वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र सलाथिया, संजय पाठक सहित अन्य भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान