लंबित मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों ने निकाली न्याय यात्रा

 


कठुआ 18 फरवरी (हि.स.)। वन रैंक वन पेंशन सहित अन्य मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों द्वारा कठुआ जिला मुख्यालय पर न्याय यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में पूर्व सैनिकों के अलावा वीर नारियों ने भाग लेकर अपने विभिन्न लंबित मांगों को उजागर करते हुए केंद्र सरकार से मांगों का निपटारा करवाने की अपील की।

एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन के मनोहर सिंह ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन सहित अन्य मुद्दों को लेकर नई दिल्ली में भी लगातार पूर्व सैनिक संघर्ष कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर सरकार गौर नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि जिंदगी भर सेवा देने के बाद अगर पूर्व सैनिकों को अपने हकों के लिए सड़कों पर उतना पड़े तो यह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता पूर्व सैनिक संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान