यातायात विभाग कठुआ उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ हुआ सख्त, 85 वाहनों के काटे चालान

 


कठुआ, 20 दिसंबर (हि.स.)। यातायात विभाग कठुआ द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न इलाकों में लगभग 85 वाहनों की जांच कर जुर्माना वसूला।

जानकारी के अनुसार कठुआ द्वारा यातायात विभाग कठुआ ने राजबाग, बरनोटी, कालीबाड़ी में प्रवर्तन अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 85 वाहनों की जांच की गई और उल्लंघन करने वालों से 133,000 रुपये की राशि मौके पर ही कंपाउंड की गई। जबकि अपेक्षित 71000 रुपये के चालान काटे गए। पूरी कार्रवाई आरटीओ कठुआ सुनील कुमार की देखरेख में एआरटीओ जुगल किशोर शर्मा और एमवीआई रंजीव भसीन और जतिंदर सिंह द्वारा की गई।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान