कठुआ में अतिक्रमण मुक्त अभियान जारी, रेलवे रोड़ सहित आसपास से भी हटाया अतिक्रमण

 


कठुआ 13 दिसंबर (हि.स.)। कठुआ शहर और उसके आस पास क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त अभियान जारी है। जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार शहर और उसके आस पास के क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए रोज़ाना कार्रवाई की जा रही है।

बुधवार को जीएमसी कठुआ की दिवार से सटे रेहड़ी फड़ी वालों ने अतिक्रमण मुक्त अभियान का सहयोग देते हुए अपना सामान खुद ही हटा लिया। वहीं सीटीएम के सामने भी कई अतिक्रमणकारियों ने क़ब्ज़ा कर रखा था जिस पर कार्रवाई की गई और उनके समान हटाए गए। इसी प्रकार कठुआ शहर के एकमात्र रेलवे रोड पर भी हटली चौकी प्रभारी स्वर्ण मन्हास ने रोड़ के दोनों तरफ़ बैठे अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि आए दिन रेलवे रोड पर अतिक्रमणकारियों की वजह से सड़क हादसों में कई लोग घायल हो रहे हैं, इससे पहले इसी रोड पर कई बड़े हादसे भी हुए हैं, इन सब बातों के मद्देनज़र उन्होंने रेलवे रोड के दोनों तरफ़ लगे अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें वहाँ से हटाया और भविष्य में भी अतिक्रमण न करने की सलाह दी। ग़ौरतलब हो कि कठुआ शहर और उसके आस पास क्षेत्रों में कई बाहरी राज्य के लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा था जिसकी वजह से आए दिन लोगों की शिकायतें आ रही थी। लोगों का फुटपाथ पर चलना मुश्किल हो गया था, अतिक्रमण की वजह से लोगों को मजबूरन सड़क के बीचों-बीच चलना पड़ता था। जिसकी वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे थे। जिसके बाद जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए इस अभियान को चलाया है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान