भारतीय भाषा उत्सव एवं महान कवि सुब्रह्मण्यम भारती की जयंती पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित

 


कठुआ 11 दिसंबर (हि.स.)। शिक्षा मंत्रालय तथा समग्र शिक्षा जम्मू कश्मीर के निर्देशानुसार कल्चरल एवं एजुकेशन सैल सीईओ कठुआ के द्वारा 75 दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव का समापन समारोह तथा महान कवि श्री सुब्रह्मण्यम भारती की जयंती का जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया।

गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल कठुआ में प्रिंसिपल मंगल सिंह की देखरेख में समारोह के मुख्य अतिथि किशोर कुमार मुख्य शिक्षा अधिकारी कठुआ थे। इसमें स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की जिसमें सरकारी मिडल स्कूल चन्नग्रां अपर प्राइमरी स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सरकारी गर्ल्ज़ हाई स्कूल मढ़हीन की छात्रा सुविता ने बेहद मनमोहक डोगरी नृत्य पेश किया तथा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कशिश शर्मा तथा मिडिल स्कूल छन्न मोरिया की अध्यापिका पूजा कश्यप ने सुब्रमण्यम भारती जी के ऊपर अपने विचार पेश किये। राष्ट्रीय कला उत्सव के पिछले साल के प्रतिभागी साहिल कुमार तथा भारती देवी ने भी सुंदर प्रस्तुतियां दी।

मुख्य शिक्षा अधिकारी किशोर कुमार ने अपने भाषण में कहा कि ये सभी गतिविधियां एनईपी 2020 को बढ़ावा देती हैं जो कि बच्चों की मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए बहुत ज़रूरी हैं इसके लिए उन्होंने जिला कल्चरल एवं एजुकेशन इकाई के सभी ज़ोनल प्रभारियों तथा जिला प्रभारी मोनिका खोसला को बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए सराहना की। गौरतलब हो कि पिछले तीन सालों से कठुआ जिला लगातार संभागीय तथा राज्य स्तरीय कला उत्सव का विजेता रहा है। शिक्षा अधिकारी ने पिछले साल के राष्ट्रीय स्तरीय कला उत्सव के प्रतिभागियों को मंत्रालय से प्राप्त प्रमाण पत्र भी वितरित किए। सरदार करमजीत सिंह जिला शिक्षा योजना अधिकारी ने भी बच्चों की प्रस्तुतियों की तथा इनके प्रशिक्षक शिक्षकों के साथ साथ इनके ज़ोनल इंचार्जों ऋषि टांगरी, सुनीता कुमारी, अश्विनी कुमार तथा अन्य ज़ोनल इंचार्जों के अथक प्रयासों की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी उन्हें बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए काम करने को प्रोत्साहित किया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान