बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत यौन उत्पीड़न पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 


कठुआ 29 नवंबर (हि.स.)। जिला समाज कल्याण कार्यालय कठुआ ने नारी शक्ति जागृति मंच कठुआ के सहयोग से टिनी स्कॉलर स्कूल कठुआ में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत यौन उत्पीड़न पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वरुण कुमार चौधरी जिला समाज कल्याण अधिकारी कठुआ विशिष्ट अतिथि अन्ना जम्वाल तहसीलदार मुख्यालय कठुआ जबकि विशेष अतिथि किरण देवी एसएचओ महिला पुलिस स्टेशन कठुआ उपस्थित रहे। प्रोजेक्टर पर गुड टच बैड टच विषय पर एक लघु ऑडियो विजुअल सहायता भी प्रदर्शित की गई। विद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने यौन उत्पीड़न एवं गुड टच बैड टच विषय पर भाषण दिया। इन भाषणों में उन्होंने कहा कि अब आपको चुप नहीं रहना है। यौन उत्पीड़न कोई नई बात नहीं है, यह वर्षों से हो रहा है, केवल हमने इसे यौन उत्पीड़न का नाम नहीं दिया है। हमने इसे नजरअंदाज किया है, इसे नकारा है और बच्चों पर इसके प्रभाव के लिए खुद को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई।

मुख्य अतिथि वरुण कुमार चौधरी ने कहा कि हमें सवाल को पलटकर उत्पीड़क की ओर देखने की जरूरत है, लक्ष्य की नहीं। हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम बाहर जा सकते हैं और उत्पीड़न का शिकार किसी भी व्यक्ति को देख सकते हैं। आंखों में आंखें डालकर कहें, अब तुम्हें चुप नहीं रहना है। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान