उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से डीपीएपी प्रत्याशी जीएम सरूरी ने नामांकन पत्र भरा

 


कठुआ 26 मार्च (हि.स.)। उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के प्रत्याशी जीएम सरूरी ने मंगलवार को डीसी कार्यालय कठुआ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र भरा। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के संस्थापक एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कठुआ के रामलीला मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया। नामांकन भरने से पहले हजारों की संख्या में डीपीएपी के समर्थक जुटे और जीएम सरूरी और गुलाम नबी आजाद के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। गौरतलब हो कि डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही है और जीएम जरूरी कठुआ डोडा लोकसभा क्षेत्र से पहले प्रत्याशी हैं जिन्होंने नामांकन पत्र भरा है। गुलाम मोहम्मद सरूरी जम्मू कश्मीर में 2002 से 2018 तक किश्तवाड़ जिले के इंदरवाल निर्वाचन क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हैं। जिसमें उनके पास पर्यटन, वन, शिक्षा, समाज कल्याण, उपभोक्ता मामले जैसे कई मंत्रालय भी रहे हैं। 2022 में उन्होंने गुलाम नबी आजाद के साथ कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी में शामिल हुए थे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान