अवैध खनन पर डीएमओ ने उत्खननकर्ता पर लगाया 9 लाख का जुर्माना

 


कठुआ 13 मार्च (हि.स.)। जिला खनिज अधिकारी कठुआ राजिंदर सिंह द्वारा अवैध खनन के खिलाफ जारी अभियान के तहत सहार खड्ड में अवैध खनन में शामिल उत्खननकर्ता पर कुल 9 लाख का जुर्माना लगाया गया।

उत्खनन यंत्र को सहार खड्ड के पलां मोड़ इलाके से जब्त किया गया, जहां खनन विभाग से कोई अनुमति लिए बिना नदी तल के खनिज को खोदा गया था और श्री कृष्णा स्टोन क्रशर तक ले जाया गया था। डीएमओ ने बताया कि मौजूदा नियमों के अनुसार जब्ती के तुरंत बाद जेसीबी मशीन को पुलिस चौकी में लाया गया और निदेशालय कार्यालय जम्मू में जुर्माना भुगतान के बाद ही संयुक्त निदेशक द्वारा जारी किया जाएगा। डीएमओ ने बताया कि जिले में अवैध खनन की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए डीसी कठुआ के स्पष्ट निर्देश हैं। डीएमओ ने बताया कि भूतत्व एवं खनन विभाग के नियमों का उल्लंघन कर खड्ड में अवैध उत्खनन करने के आरोप में तीन उत्खनन यंत्रों को पहले ही इन्हीं स्थानों से जब्त किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान