अवैध खनन के लिए एनएचएआई की कार्यकारी एजेंसी पर लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना

 


कठुआ 25 फरवरी (हि.स.)। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ जारी अभियान के तहत जिला खनिज अधिकारी कठुआ राजिंदर सिंह ने सहार खड्ड पुल के समीप अवैध खनन के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की निर्माण कंपनी की चेन मशीन और डंपर पर 5 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया।

जानकारी के अनुसार एनएचएआई की कार्यकारी एजेंसी द्वारा लगाया गया उत्खननकर्ता नियमों के तहत आवश्यक अनुमति प्राप्त किए बिना राष्ट्रीय राजमार्ग पुल के पास सहार खड्ड के बहाव क्षेत्र में आरबीएम की खुदाई कर रहा था। जबकि कुल 2200 मीट्रिक टन आरबीएम नदी तल से उठाया गया और आगे राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण कार्य में उपयोग किया गया था। जिसके लिए विभाग के मानदंडों और दिशानिर्देशों के अनुसार जुर्माना लगाया गया। मशीनरी को अपने कब्जे में लेने के बाद डीएमओ ने तुरंत पुलिस पार्टी को मौके पर बुलाया और उत्खननकर्ता और डंपर दोनों को जब्त करने और विभाग के मौजूदा नियमों के तहत आवश्यक अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पुलिस टीम के प्रभारी को सौंप दिया गया। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के पुल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जहां खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित है और कीमती खनिज को बचाने के लिए यह कार्रवाई शुरू की गई है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान