आगामी रामनवमी उत्सव को लेकर हुई चर्चा
Mar 17, 2024, 19:31 IST
कठुआ 17 मार्च (हि.स.)। आगामी रामनवमी उत्सव को लेकर कठुआ में रामनवमी उत्सव कमेटी ने रामलीला ग्राउंड में स्थित हनुमान जी मंदिर में एक बैठक। जिसमें श्री राम उत्सव कमेटी के सदस्यों ने चर्चा की और अपने-अपने सुझाव दिए।
कमेटी के प्रधान विद्यासागर ने बताया कि आगामी 17 अप्रैल को भगवान श्री राम का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, जिसमें बड़े लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग जिया था। अपने-अपने घरों में लोगों ने भगवान श्री राम के ध्वज लगाकर संदेश दिया कि सनातन धर्म दुनिया में सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कठुआ वासियों से अपील की कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर आए और भगवान श्री राम का गुणगान करें।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान