कृषि निदेशक जम्मू ने कृषि विकास पर दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया

 


कठुआ 06 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू के कृषि निदेशक राम सवाक जेकेएएस ने मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ संजीव राय गुप्ता के साथ कृषि कार्यालय परिसर में कृषि विकास पर दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर बोलते हुए कृषि निदेशक राम सावक ने कहा कि कृषि विभाग कृषि और संबद्ध क्षेत्र में कृषक समुदाय और इच्छुक युवा उद्यमियों को संगठित करने, प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि कृषक समुदाय को अपनी आय बढ़ाने के लिए कृषि विभाग और संबद्ध क्षेत्र से तकनीकी सहायता का पूरा लाभ उठाना चाहिए जिससे उनकी आजीविका में सुधार हो सके। इस अवसर पर डीडीसी कठुआ के उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह ने भी किसानों से विभाग से सभी लाभ उठाने का अनुरोध किया। वहीं संजीव राय गुप्ता ने विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि आय बढ़ाने के लिए मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन विकास को उद्यम के रूप में लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि माननीय एलजी द्वारा कार्यान्वित समग्र कृषि विकास कार्यक्रम ने कृषि मशीनीकरण, मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन विकास, विदेशी सब्जी की खेती, वैकल्पिक कृषि विकास, विशिष्ट फसलों के विकास जैसी विभिन्न योजनाओं और घटकों का ऑनलाइन लाभ उठाने में मदद की है। उन्होंने जिले में जैविक खेती के विकास पर भी जोर दिया। कठुआ जिले के लगभग 150 किसानों ने सम्मेलन में भाग लिया और कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. विशाल महाजन और कृषि विज्ञान केंद्र कठुआ के वरिष्ठ वैज्ञानिकों डॉ. अनामिका जम्वाल द्वारा साझा की गई कृषि क्षेत्र के विकास में तकनीकी विशेषज्ञता का लाभ उठाया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान