बूथ जन संवाद-डीडीसी अध्यक्ष ने जनमानस की शिकायतों को सुना, समस्याओं के शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन
कठुआ, 23 दिसंबर (हि.स.)। जमीनी स्तर से जुड़ने की एक उल्लेखनीय पहल में कठुआ में जिला विकास परिषद के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल महान सिंह ने सालन के सुदूर गांव में बूथ जन संवाद सह लोक शिकायत निवारण बैठक का नेतृत्व किया।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कैप्टन हरनाम सिंह, सरपंच मधु बाला, नायब सरपंच सोनी मोहम्मद और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कर्नल महान सिंह ने खजुरा में सड़क मार्ग से पैदल यात्रा की। जिनका सालन गाँववासियों ने राष्ट्रवादी नारों के साथ स्वागत किया। आयोजन के दौरान ग्रामीणों ने सड़क संपर्क की कमी, पीने के पानी की कमी, बढ़े हुए बिजली बिल और वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित समस्याओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को सामने रखा। कर्नल महान सिंह ने उनकी शिकायतों को ध्यान से सुना और उनकी वास्तविक समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। अपने संबोधन में डीडीसी अध्यक्ष महान सिंह ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकारी योजनाओं की सराहना की और ग्रामीण बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण विकास पर प्रकाश डाला, खासकर जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद। हाल तक बुनियादी आवश्यकताओं से वंचित गरीब ग्रामीणों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कर्नल महान सिंह ने उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान