डीसी कठुआ ने नेशनल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम प्रतिभागियों को दी बधाई
कठुआ, 30 दिसंबर (हि.स.)। कठुआ के उपायुक्त राकेश मिन्हास ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित नेशनल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम मोगा के सफल प्रतिभागियों को बधाई दी।
अपने कार्यालय कक्ष में एक संक्षिप्त बैठक में डीसी कठुआ ने आईआरसीएस स्वयंसेवकों की कठुआ टीम की सराहना की जो 24 दिसंबर से 29 दिसंबर 2023 तक आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस पहुंचे, जिसमें कठुआ के 12 छात्रों और 2 समर्पित जेआरसी काउंसलर की सक्रिय भागीदारी देखी गई। गौरतलब हो कि कार्यक्रम के दौरान अनुकरणीय कौशल और उत्साह दिखाने वाले छात्र प्रणव, वंश, विश्वास, अखिल, करण, विशाल, रितिका, नितिका, रिया, अनामिका, प्रीति और पलक थे। इस समृद्ध अनुभव के माध्यम से उनका मार्गदर्शन करने वाले जेआरसी काउंसलर सुनील जसरोटिया और मोनिका खोसला थे। आईआरसीएस सचिव ओम प्रकाश शर्मा, खेम राज शर्मा और यूथ रेड क्रॉस समिति के सदस्य डिंपी शर्मा के मार्गदर्शन में, प्रतिभागियों ने प्राथमिक चिकित्सा तकनीकों की जटिलताओं को समझा और विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों से विविध संस्कृतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कठुआ दल ने असाधारण कौशल का प्रदर्शन करते हुए छह स्पर्धाओं में से पांच में जीत हासिल की, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कठुआ टीम ने पहला स्थान हासिल किया। लोकगीत वर्ग में टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार समूह गीत वर्ग में टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। कविता पाठन में कठुआ की टीम ने तीसरा स्थान हासिल कर एक और जीत दर्ज की। इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न कठुआ के सीईओ किशोर कुमार ने मनाया जिन्होंने प्रतिभाशाली छात्रों को हार्दिक बधाई भी दी। राष्ट्रीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम ने न केवल प्रतिभागियों के कौशल को निखारा है, बल्कि सौहार्द और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की भावना को भी बढ़ावा दिया है। कठुआ टीम की सफलता प्रतिभाशाली युवाओं को निखारने की जिले की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान