जिला कांग्रेस कमेटी कठुआ इकाई ने 139वां स्थापना दिवस मनाया
कठुआ, 28 दिसंबर (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी कठुआ इकाई के अध्यक्ष पंकज डोगरा के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय में अपना 139वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा फहराकर राष्ट्रगान गाया बाद में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुँह मीठा करवाकर जश्न मनाया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंकज डोगरा ने कहा कि 139 वर्ष पहले जब कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई थी, उस समय देश अंग्रेज़ों का गुलाम था। देश की आज़ादी के लिए कांग्रेस पार्टी की अहम भूमिका रही। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहर-लाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के नेतृत्व में एक लंबी लड़ाई लड़ी गई और देश को अंगेजों की जंजीरों से आजाद करवाया। उसके बाद देश की कमान पंडित जवाहर-लाल नेहरू जी के हाथ में आयी। उस दौरान कांग्रेस ने जिस प्रकार लोकतंत्र की नींव रखी थी उसे बख़ूबी निभाया। और इस देश को संवैधानिक ढंग से चलाया, हर देशवासी को संवैधानिक अधिकार दिए गए। उन्होंने कहा कि आज सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता प्रण लेते हैं के जिस प्रकार हमारे नेताओं ने अपना बलिदान देकर इस देश के आगे बढ़ाया है। इसी प्रकार हम सभी कार्यकर्ता इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक सिपाही होने के नाते हमें गर्व है कि हम ऐसी पार्टी के साथ जुड़े हैं जो हर धर्म को एक समानता के साथ देखती है और सभी को एक समान अधिकार देती है। उन्होंने प्राण लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर से सत्ता में लाने के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आज की सरकार से ग़रीब जनता परेशान है, महँगाई चरम सीमा पर है, युवा बेरोज़गार है इन सब के निजात दिलवाने के लिए कांग्रेस पार्टी का हर एक सिपाही आगामी लोकसभा चुनाव में जी जान से संघर्ष करेंगा। विशेष तौर पर जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलवाया जाएगा, जहाँ की ज़मीने, नौकरियों को बचाया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन शर्मा, रविंद्र सिंह, युवा नेता राबिन शर्मा, विशु अंडोत्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान