चौधरी लाल सिंह की जीत के लिए हुआ हवन यज्ञ
कठुआ 07 अप्रैल (हि.स.)। उधमपुर-डोडा-कठुआ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी लाल सिंह की जीत को सुनिश्चित करने के लिए एडवोकेट कीर्ति भूषण द्वारा अपना निवास पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लेकर हवन यज्ञ में अहुति डाली।
एडवोकेट कीर्ति भूषण ने कहा कि उधमपुर संसदीय क्षेत्र में होने वाले चुनाव में चौधरी लाल सिंह की जीत को लेकर भगवान से प्रार्थना की गई है। उनका उधमपुर संसदीय क्षेत्र में प्रचार जोरों पर है और लोगों का भी काफी प्यार उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम कामना करते हैं कि चौधरी लाल सिंह की लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हो और वह कठुआ से जीतकर हिंदुस्तान की लोकसभा में जाकर डोगरों की नुमाइंदगी करें। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में शहर के कई गणमान्य लोगों ने पहुंचकर हावन में आहुति डालकर चौधरी लाल सिंह की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान