अनु डोगरा के आकस्मिक निधन से कठुआ शहर में शोक

 




कठुआ 01 मई (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज डोगरा की धर्मपत्नी अनु डोगरा का बुधवार को निधन हो गया। अनु डोगरा के आकस्मिक निधन से कठुआ शहर शोक में डूबा हुआ है।

गौरतलब हो कि अनु डोगरा पिछले कुछ माह से बीमार चल रही थी और उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में जारी था। इलाज के दौरान ही उन्होंने वहीं पर अपनी अंतिम सांस ली। वही विभिन्न संगठनों ने शिक्षाविद, समाजसेवी एवं कांग्रेस की नेत्री अनु डोगरा के निधन को लेकर शोक जताया है। अनु डोगरा एक बहुत ही सहानुभूतिशील और सशक्त महिला थीं, जिन्होंने समुदाय की जरूरतों को अपने से पहले रखा। उन्होंने कठुआ में महिला अधिकारों और शिक्षा के परिदृश्य को बदलने में मदद की। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान