संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव ने चड़वाल में नई लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

 


कठुआ 09 मार्च (हि.स.)। संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव सुरेश कुमार गुप्ता ने बॉर्डर ब्लॉक लाइब्रेरी चड़वाल में नए रीडिंग हॉल का उद्घाटन किया, जो जम्मू क्षेत्र के सांस्कृतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

उद्घाटन समारोह में पुस्तकालय एवं अनुसंधान निदेशक जम्मू एवं कश्मीर मोहम्मद रफी, उपनिदेशक पुस्तकालय जम्मू परवीन कुमारी, मुख्य पुस्तकालयाध्यक्ष एसआरएस पुस्तकालय जम्मू सभ्यिता रानी, मुख्य पुस्तकालयाध्यक्ष कठुआ आसिफ मोहम्मद खान, पुस्तकालयाध्यक्ष कठुआ सुनील शर्मा के अलावा पूर्व सरपंच पंचायत चड़वाल भी उपस्थित थे। सीमांत शर्मा इस क्षेत्र में साहित्यिक और सांस्कृतिक संसाधनों को बढ़ाने, सामुदायिक भावना को बढ़ाने के सहयोगात्मक प्रयास को रेखांकित करते हुए सभा में शामिल हुए। उद्घाटन समारोह में बोलते हुए प्रधान सचिव सुरेश कुमार गुप्ता ने आजीवन सीखने और बौद्धिक जिज्ञासा की संस्कृति को विकसित करने में ऐसी पहल के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने क्षेत्र के पाठकों और विचारकों की नई पीढ़ी को प्रेरित करने में इस रीडिंग हॉल के सकारात्मक प्रभाव के बारे में आशावाद व्यक्त किया। सुरेश कुमार गुप्ता ने आगे कहा कि डिजिटल माध्यमों पर तेजी से निर्भर हो रही दुनिया में बॉर्डर ब्लॉक लाइब्रेरी के रीडिंग हॉल जैसे भौतिक पढ़ने के स्थानों की स्थापना शिक्षा और ज्ञानोदय के लिए मूर्त सामुदायिक संसाधनों के स्थायी महत्व को रेखांकित करती है। उन्होंने कहा कि जैसे ही रीडिंग हॉल के दरवाजे जनता के लिए खुलेंगे यह अनुमान है कि यह ज्ञान के आदान-प्रदान, सांस्कृतिक अन्वेषण और सामुदायिक जुड़ाव का एक जीवंत केंद्र बन जाएगा। इस रीडिंग हॉल का निर्माण युवाओं में पढ़ने की आदतों को बढ़ावा देने और ज्ञान-संचालित समाज को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व पीआरआई सदस्य ने कोटपुन्नू में एक समान पुस्तकालय की स्थापना के लिए एक ज्ञापन सौंपा। जवाब में प्रधान सचिव ने वंचित क्षेत्रों में पुस्तकालयों के नेटवर्क का विस्तार करने का वादा किया, जिससे वंचित क्षेत्रों में साहित्यिक बुनियादी ढांचे को समृद्ध किया जा सके।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान