एडीजीपी जम्मू से मिले युवा नेता राजेश मेहता, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा, सौंपा ज्ञापन

 


कठुआ 23 फरवरी (हि.स.)। भाजपा जिला महासचिव राजेश मेहता ने एडीजीपी जम्मू आनंद जैन से मुलाकात कर पशु तस्करी एवं चिट्टे की चपेट में आ रहे युवाओं को लेकर चिंता व्यक्त की और इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।

भाजपा युवा नेता राजेश मेहता ने एडीजीपी जम्मू आनंद जैन से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मेहता ने बताया कि एडीजीपी से हुई वार्तालाप में उन्होंने कठुआ जिले की विभिन्न समस्यओं से उन्हें अवगत करवाया। जिसमें मुख्य कठुआ से सेट बॉर्डर क्षेत्र में लगातार हो रही पशु तस्करी के प्रयासों और जिला कठुआ के युवाओं को चिट्टे की ओर धकेलने में पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों में कामयाब हो रहा है जोकि चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि कठुआ जिले में आए दिन पशु तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं, हालांकि कठुआ पुलिस इन प्रयासों को बड़े पैमाने पर विफल भी कर रही है। लेकिन उसके बावजूद पशु तस्करी का धंधा अभी भी जोरों पर है, जिसके लिए नई रणनीति बनाने का सुझाव दिया गया। उन्होंने बताया कि एक तरफ कठुआ जिले को पड़ोसी राज्य पंजाब की सीमा लगती है, दूसरी ओर पाकिस्तान से सटा बॉर्डर क्षेत्र है जिसकी वजह से चिट्ट का व्यापार फलफूल रहा है। जिससे हमारे देश का भविष्य युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है। इन सब मुद्दों को लेकर एडीजीपी आनंद जैन ने आश्वासन देते हुए कहा कि चिट्टे और पशु तस्करी पर जम्मू कश्मीर पुलिस नई रणनीति बनाकर इस पर नकेल कसने का प्रयास कर रही है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान