भाजपा जिला प्रधान गोपाल महाजन ने किया बॉर्डर क्षेत्र का दौरा
कठुआ 10 जनवरी (हि.स.)। बुधवार को भाजपा जिला कठुआ के प्रधान गोपाल महाजन के साथ अन्य भाजपा पदाधिकारी ने कठुआ जिला के अधीन पड़ते बॉर्डर क्षेत्र का दौरा कर जन संवाद किया और जनता की समस्याओं को सुना।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने बॉर्डर क्षेत्र का दौरा कर जनता की समस्याओं को सुना और भारत सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री की विकसित भारत संकल्प यात्रा समाज के सबसे कमजोर और सबसे अपेक्षित वर्गों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की प्रतिबद्धता की गवाही देती है। गोपाल महाजन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्वजन सुखाय के मूल मंत्र पर काम करती है, उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सिद्धांत के साथ काम कर रही है और इन 10 वर्षों में क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी सरकार का एक और प्रयास है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके के विशिष्ट समूह और वर्गों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाएं इच्छित आबादी तक पहुंचे और सामाजिक आर्थिक उत्थान में सहायता करें। इसी बीच गोपाल महाजन ने बॉर्डर क्षेत्र में बनाए गए बकरों का भी जायजा लिया जो स्थानीय लोगों के लिए मिल का पत्थर साबित हुए हैं। इसी बीच उन्होंने आयुष्मान के तहत 5 लाख का मुफ्त इलाज, बॉर्डर के लोगों के लिए आरक्षण, जीरो लाइन तक रोड की सुविधा और विश्वकर्म योजना के तहत लाभार्थियों को इसका लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ जिला सचिव अक्षय भारती, मंडल प्रधान रवि शर्मा, डीडीसी मढ़हीन करण अत्री, मंडल उपप्रधान राधेश्याम व अन्य प्रमुख कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान