बरनोटी राजबाग क्षेत्र के सैकड़ो लोग भाजपा में शामिल
कठुआ 13 मार्च (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले जिला कठुआ में लगातार लोगों का भाजपा में शामिल होना जारी हैं। जिला कठुआ भाजपा कार्यालय लोगेट मोड में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बरनोटी और राजबाग क्षेत्र से विभिन्न दलों के लोगों ने भाजपा का दामन थामा।
भाजपा जिला प्रधान गोपाल महाजन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सैकड़ो ने पार्टी का दामन थामा। उन्होंने भाजपा को देश भक्तों की पार्टी करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनहित नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है। भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल महाजन ने लोगों का हार पहनाकर स्वागत किया। महाजन ने बताया कि केंद्र में अगली बार फिर से भाजपा सरकार ही होगी। उन्होंने सभी वर्गों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी देशभक्ति की पार्टी है, युवा पीढ़ी भाजपा से प्रेरित है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक होकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस बार फिर से मोदी की आंधी सबको उड़ा ले जाएगी। मोदी को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि जो लोग घर बैठे भाजपा में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया जिस पर मिस कॉल करके भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान