खनियारा में बूथ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित

 




कठुआ 09 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी कठुआ इकाई द्वार मंडल लखनपुर की पंचायत बीजीत के गांव खनियारा में बूथ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल महाजन, जिला सचिव व मंडल प्रभारी अक्षय भारती, मंडल प्रधान अजय शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पंचयात के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमकर तारीफ की। स्थानीय लोगों ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद उनकी पंचायत में कई विकास कार्य हुए हैं और अभी भी जारी हैं। वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल महाजन ने गांववासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की और सर्दी में भी बूथ जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान