मोदी की गारंटी वाली गाडी बढ़ा रही है लोगों में सरकार के प्रति विश्वास : जसरोटिया
कठुआ, 27 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार की मोदी की गारंटी वाली गाड़ी लोगों में सरकार के प्रति विश्वास को बढ़ा रही है। भारत विकसित संकल्प यात्रा का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। पूरे देश में ही यह यात्रा लगातार लोगों को सरकार की योजनाओं से न केवल वाकिफ करवा रही है बल्कि लोग योजनाओं का लाभ लेने के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। यह बातें पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने बरनोटी में यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहीं।
राजीव जसरोटिया ने कहा कि इस यात्रा के दौरान उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर लेने के लिए साढे चार लाख लोगों ने आवेदन दिया है। यही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी लोग ले रहे हैं। यात्रा के दौरान एक करोड़ से ज्यादा लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक इस देश को विकसित देश बनाने का संकल्प देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है। जिसे हमें पूरा करने के लिए सहयाेग करना होगा। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि यात्रा में हर समुदाय की उपस्थिति से साफ है कि हर वर्ग सरकार पर विश्वास कर रहा है और उन्हें नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी भी पसंद आ रही है।
इससे पहले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण भी लोगों को दिखाया गया। प्रधानमंत्री ने अपनी कहानी अपनी जुबानी के लिए लाभार्थियों से बातचीत भी की जिसका प्रसारण भी लोगों ने स्क्रीन पर देखा। कार्यक्रम स्थल पर विशेष तौर पर स्क्रीन लगाई गई थी ताकि प्रसारण देखने में लोगों को किसी तरह की दिक्कत न आए।
कार्यक्रम में वीरेंद्र शर्मा, अशोक जसरोटिया, सरदारी लाल, अनिरुद्ध शर्मा,कैप्टन जेपी सिंह, विद्या सागर शर्मा, अमित कुमार सहित विभिन्न पंचायतों के पंच सरपंचों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान