भगवान नरसिंह जी अवतरण दिवस-शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ नरसिंह धाम गोविंदसर में तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम
कठुआ 20 मई (हि.स.)। भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्री नरसिंह जी के जन्म महोत्सव के उपलक्ष पर गांव गोविंदसर में स्थित नरसिंह धाम में तीन दिवसीय कार्यक्रम भव्य शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ।
जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर गांव गोविंदसर में स्थित नरसिंह धाम में तीन दिवसीय कार्यक्रम भव्य शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ। सोमवार को शाम 5ः00 बजे नरसिंह धाम मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जोकि गोविंदसर गांव, रेलवे स्टेशन रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग, 7 नंबर गेट वाया चकरिजू से होते हुए वापस नरसिंह धाम मंदिर में संपन्न हुई। इस अवसर पर रथ पर सवार भगवान श्री नरसिंह जी की वेशभूषा में विराजमान और उनके साथ नरसिंह धाम मंदिर के महंत श्री श्री 108 भगवान दास जी भी उनके साथ विराजमान थे। शोभा यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। ढोल नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा में श्रद्धालु खूब नाचे। नरसिंह धाम मंदिर के महंत श्री श्री 108 भगवान दास जी महाराज ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार से तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ शोभा यात्रा के साथ हुआ है। जिसके लिए उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 21 मई मंगलवार शाम सूर्यास्त के समय भगवान नरसिंह भगवान के अवतरण दिवस पर शाम को भगवान नरसिंह का अभिषेक पूजन किया जाएगा और शाम 7ः00 बजे महा आरती का भी आयोजन होगा और अंत में खिचड़ी भोग भगवान जी को लगाया जाएगा। इसी के साथ कार्यक्रम के अंतिम दिन 22 मई को मंदिर परिसर में भजन सत्संग का आयोजन किया जाएगा और दोपहर 1ः00 बजे के करीब जम्मू कश्मीर के साथ-साथ पंजाब हिमाचल हरियाणा से आए संत समाज के लोगों के लिए भंडारा खोला जाएगा। जिसके बाद अन्य श्रद्धालुओं के लिए भंडारा शुरू किया जाएगा। वहीं महंत जी ने जिला कठुआ वासियों को भगवान नरसिंह भगवान के अवतार दिवस पर नरसिंह धाम मंदिर गोविंदसर में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया और भगवान नरसिंह जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान