जल जीवन मिशन पर चोरों की पैनी नजर, पाइपों से भरे एक ट्रक को किया जब्त
कठुआ 05 फरवरी (हि.स.)। जल जीवन मिशन के तहत जम्मू कश्मीर में काम जोरों पर है वहीं जिला कठुआ में 300 के करीब जल जीवन मिशन परियोजनाओं के तहत कार्य जारी है। इसी परियोजना के तहत जिले के गांव-गांव में विभाग द्वारा ठेकेदारों को पाइपें मुहैया करवाई गई है जिन्हें बिछाया जा रहा है। वहीं इन पाइपों पर चोरों की पैनी नजर है।
ताजा मामला जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बसोहली के अधीन पड़ते गांव झंखर का है, जहां पर बसोहली पुलिस ने पाइपों से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। जिसमें जल शक्ति विभाग की जेजेएम परियोजना के तहत बिछाई जाने वाली पाइपों को चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे पुलिस ने विफल किया है। गौरतलब हो कि इससे पहले भी कठुआ जिला के अधीन पड़ती पंचायत बसंतपुर और हटली क्षेत्र से भी पाइपें चोरी हुई है जिनकी शिकायत जल शक्ति विभाग द्वारा दर्ज करवाई गई है। वहीं अब तीसरी एफआईआर बसोहली थाना क्षेत्र में दर्ज की गई है जहां पर जल शक्ति विभाग की पाइपों को चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था जिसे पुलिस ने ट्रक सहित जब्त किया है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बसोहली के झंखर इलाके से चोरी हुई पाइपों को बरामद कर लिया है लेकिन बसंतपुर और हटली क्षेत्र से चोरी हुई पाइपें अभी बरामद नहीं हो पाई है। जल शक्ति विभाग ने पिछले कुछ महीनो में काम में तेजी लाई है और इस परियोजना को पूरा करने के लिए गांव-गांव तक पाइपें पहुंचाई जा रही हैं। बड़ी संख्या में जिला के विभिन्न गांव में सड़क किनारे पाइपें पड़ी हुई देखी जा सकती है और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ठेकेदार की है, लेकिन सरकारी संपत्ति को सड़क किनारे इस तरह फेंकना भी गलत है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान