एडीसी बसोहली ने नागरिकों के साथ बैठक कर समस्याओं को सुना
कठुआ 07 फरवरी (हि.स.)। जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बसहोली कस्बे के गाणमान्य व्यक्तियों के साथ एडीसी बसोहली ने बैठकर समस्याओं को सुना। जहां उपस्थित लोगों ने कस्बे की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया।
बैठक के दौरान एडीसी को समस्याओं से अवगत करवाते हुए कस्बे के संजय राजदान ने बताया कि चंचलानी माता के मोड पर एमसी बसोहली द्वारा गंदगी के ढेर लगाए जा रहे हैं उसे वहां से शिफ्ट किया जाए। वहीं पेयजल समस्या के चलते जहां पर लोगों को गंदा पानी पीने को मिल रहा है और अस्पताल से रामलीला सड़क पर गड्ढे पड़े हैं। इसके साथ-साथ महानपुर से बसहोली सड़क की मुरम्मत की जाए जबकि बसहोली से पुरथू सड़क दोहरीकरण के कार्य में तेजी लाया जाए और कस्बे की स्ट्रीट लाइट और सोलर लाइट भी ठीक ही जाए। इस मौके पर शिवपाल ने कहा कि बसहोली इलाके को पर्यटक दृष्टि से उभारने में तेजी लाई जाए। इस मौके पर अभिनव ने कहा कि कस्बे में जंगलात विभाग के पास पार्क का कार्य जो अधूरा पड़ा है उसे जल्द से पूरा किया जाए। इस अवसर पर एमसी के पूर्व अध्यक्ष सुमेश सपोलिया ने कहा कि सॉलिड बेस ट्रीटमेंट के लिए जल्द से जमीन का बंदोबस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि रणजीत सागरडैम के अधिकारियों से बात कर 256 डैम औसतियो के जो पद खाली पड़े हैं उसे जल्द से भरा जाए।
इस मौके पर सुदर्शन चौहान ने कहा कि मिनी गोवा पुरथू की विकास के लिए पंजाब सरकार अरोड़ा अटका रही है उसका प्रशासन हल करें जबकि धार महानपुर में करोड़ों रुपए अभी तक सड़क पर खर्च हो चुके हैं लेकिन अभी भी उसकी हालत खस्ता है। वहीं एडीसी ने लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और जल्द हल करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एडीसी ने कहा कि उपरोक्त बताइए की समस्याओं का समाधान करने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी इसके लिए लोगों के सहयोग की जरूरत है। इस मौके पर कस्बे के अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान