अपनी पार्टी प्रवक्ता यासर ने मुख्य सचिव जम्मू-कश्मीर से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
कठुआ 31 जनवरी (हि.स.)। अपनी पार्टी के कंडी बेल्ट अध्यक्ष (बनी-बसोहली) एवं प्रवक्ता यासर चौधरी ने मुख्य सचिव जम्मू-कश्मीर अटल डुल्लू से मुलाकात की और उन्होंने बनी निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न विकास संबंधी मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।
मुख्य सचिव के साथ बातचीत के दौरान यासर चौधरी ने खराब बुनियादी सुविधाओं, सड़क के बुनियादी ढांचे, विशेष रूप से कटली ढेरी गल्ला से सड़क के उन्नयन की आवश्यकता आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बनी में सरकारी अस्पताल विशेष रूप से स्त्री रोग विशेषज्ञ, अल्ट्रासाउंड रेडियोलॉजिस्ट आदि कर्मचारियों की कमी का सामना कर रहा है। और बनी में गैर योजना विद्यालयों के लिए पद सृजित किये जाऐं उन्होंने कहा कि कॉलेज जाने वाले छात्रों की एक बड़ी आबादी को उच्च शिक्षा के लिए कठुआ जाना पड़ता है। इसलिए उन्होंने मल्हार-लोहाई और डुग्गैन ब्लॉकों के लिए एक सरकारी कॉलेज स्वीकृत करने का अनुरोध किया। डुग्गन और डुग्गानी के खंड विकास कार्यालयों में कोई बीडीओ नहीं है जबकि सरकार को जमीनी स्तर पर ब्लॉक की पंचायतों के विकास को सुनिश्चित करने के लिए बीडीओ की नियुक्ति पर विचार करना चाहिए। उन्होंने मांग की कि बनी विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र पर विकसित किया जाए ताकि रोजगार पैदा करने में भी मदद मिल सके। वहीं धैर्यपूर्वक सुनने के बाद मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने आश्वासन दिया कि वह अपनी पार्टी के नेता द्वारा पेश की गई मांगों पर विचार करेंगे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान