अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

 


कठुआ, 27 जून (हि.स.)। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलिस स्टेशन बनी के सरथली इलाके में अवैध शराब की 14 बोतलें बरामद कर 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार थाना बनी में विश्वसनीय सूत्र के माध्यम से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त सूचना प्राप्त हुई। जिसपर एसडीपीओ बसोहली के मार्गदर्शन में एसएचओ पुलिस स्टेशन बनी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सरथली क्षेत्र में गश्त के दौरान एक व्यक्ति वेद प्रकाश पुत्र मीर चंद निवासी जन्नू भूंड को जांच के लिए रोका और उसके अवैध कब्जे से 14 बोतलें बरामद कीं। इसके बाद बरामद अवैध शराब की सभी खेप को जब्त कर लिया गया और 01 व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर पुलिस स्टेशन बनी में एफआईआर 34/2024 यू/एस 48 (ए) उत्पाद अधिनियम के तहत तत्काल मामला दर्ज किया गया और इस मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान