छात्रों को हमारे संविधान में निहित मौलिक अधिकारों के प्रति किया जागरूक

 


कठुआ 18 नवंबर (हि.स.)। सरकारी डिग्री काॅलेज बनी की एनएसएस इकाई ने मेरा संविधान, मेरा अभिमान के बैनर तले मौलिक अधिकार शीर्षक पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनीषा कोहली ने किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को हमारे संविधान में निहित मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक करना था। यह कार्यक्रम प्रोफेसर अनु शर्मा एनएसएस अधिकारी की देखरेख में आयोजित किया गया था जबकि डॉ नाजिया कौसर द्वारा समन्वयित किया गया। इस कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन प्रोफेसर परमजीत सिंह थे जिन्होंने छात्रों को मौलिक अधिकारों, उनके प्रवर्तन और संवैधानिक उपायों के बारे में संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ निशु, डॉ बशीर अहमद, प्रोफेसर संदीप कुमार, डॉ निशा देवी, प्रोफेसर पूजा, संदीप कुमार (पीटीआई) और नसीम (लाइब्रेरियन) भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन प्रोफेसर माजिद रफीक द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान