बनी इलाके में मकान को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, सामान जलकर राख

 


कठुआ, 18 जून (हि.स.)। जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बनी के दोले इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में रिहायशी मकान को आग लग गई। जिससे घर में रखा सामान जलकर राख हो गया।

वहीं स्थानीय लोगों की मदद से मवेशियों को बचा लिया गया लेकिन घर में रखे सम्मान को लोग नहीं निकाल पाए। जलते मकान को देखकर परिवार सदस्य बेसुध हो गए। पहले से ही आर्थिक दृष्टि से कमजोर अनिल कुमार पुत्र अमरनाथ के परिवार की मुसीबत बढ़ गई है जबकि मकान में आग लगने के चलते मकान सहित घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। हालांकि शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं आसपास पानी की भी व्यवस्था नहीं है जबकि लोगों ने मकान के एक कमरे में बंधे मवेशियों को बचा लिया।

स्थानीय लोगों ने तहसील प्रशासन से मांग की है कि वह पीड़ित परिवार की जल्द से जल्द सहायता की जाए और उन्हें उनके रहने के लिए टेंट की व्यवस्था के साथ-साथ खाने का बंदोबस्त की मांग की। वही तहसील प्रशासन ने राजस्व टीम को रवाना कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान