तहसील बनी के विभिन्न इलाकों में धूमधाम से मनाई गई ईद उल अजहा
कठुआ, 17 जून (हि.स.)। जिला कठुआ की तहसील बनी के विभिन्न इलाकों में ईद उल अजहा धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर विभिन्न ईदगाह पर नवाज अदा की गई जिसमें सैकड़ो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया जबकि स्थानीय लोगों ने उन्हें मुबारकबाद दी।
विभिन्न ईदगाह जिनमे बनी, लोहांग, वरमोता, कोटी चिंंडयार आदि में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नवाज अदा कर एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबादी दी। लोहांग ईदगाह के मौलाना ने कहा कि ईद मानना आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि आज बकरे की कुर्बानी लगेगी जबकि बकरे की खाल को जमीन में दबा दे जहां वहां ना फैंके। जिससे आम लोगों को कोई परेशानी ना हो। इस मौके पर उपरोक्त विभिन्न ईदगाह पर भारी संख्या में लोगों ने पर चढ़कर भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान