स्वच्छता अभियान 3.0 के तहत कॉलेज गार्डन में चलाया सफाई अभियान
Oct 27, 2023, 17:32 IST
कठुआ, 27 अक्टूबर (हि.स.)। जीडीसी बनी की एनएसएस इकाई ने स्वच्छ परिसर को बढ़ावा देने और बनाए रखने के प्रयास में स्वच्छता अभियान 3.0 के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर मनीषा सरूप कोहली की देखरेख में आयोजित किया गया। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बनी के लगभग 70 एनएसएस स्वयंसेवकों और छात्रों ने कॉलेज के बगीचे के आसपास के क्षेत्र को साफ करने के लिए स्वच्छता अभियान में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर अनु शर्मा (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी), डॉ निशा देवी (एचओडी हिंदी), पूजा (एचओडी शिक्षा) और संदीप कुमार (पीटीआई) द्वारा किया गया था। कॉलेज के प्राचार्य ने सभी स्टाफ और छात्रों के प्रयासों की सराहना की।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान