वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित
Dec 2, 2023, 20:55 IST
कठुआ 02 दिसंबर (हि.स.)। समाज कल्याण विभाग कठुआ द्वारा जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कठुआ के सहयोग से डे केयर सेंटर कठुआ में विशेष रूप से सक्षम और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर के दौरान तहसील समाज कल्याण अधिकारी कठुआ विश्व बंधु शर्मा ने विशेष रूप से सक्षम और बुजुर्ग लोगों को समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया। डीएलएसए के अधिवक्ता मुकेश कुमार और अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ने लोगों को उनके कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया। शिविर में समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों सहित लगभग 80 विशेष रूप से सक्षम और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान