कठुआ पुलिस ने भगोड़े को किया गिरफ्तार

 


कठुआ 11 दिसंबर (हि.स.)। एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जम्वाल की समग्र देखरेख में जिला पुलिस कठुआ ने लंबे समय से लंबित भगोड़ों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है।

सोमवार को पुलिस स्टेशन राजबाग की पुलिस टीम ने खुर्शीद अहमद पुत्र कालू खान निवासी सौफ कोकरनाग जिला अनंतनाग नाम के एक भगोड़े को गिरफ्तार किया। जोकि फरार था और गिरफ्तारी से बच रहा था। जिनके खिलाफ पुलिस थाना राजबाग की एफआईआर 167/2008 यू/एस 188/आरपीसी, 3/पीसीए के मामले में सीआरपीसी की धारा 512 के तहत वारंट जारी किया गया था। वारंट जारी होने के बाद से कठुआ पुलिस भगोड़े की तलाश कर रही थी। एस.डी.पीओ बॉर्डर धीरज सिंह कटोच के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर तारिक अहमद एस.एच.ओ. पुलिस थाना राजबाग के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन राजबाग की एक टीम ने एसआई परषोतम सिंह की सहायता से गिरफ्तारी की और बाद में भगोड़े को अदालत में पेश किया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान