जिला आयुष कार्यालय कठुआ में 8वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया
कठुआ 10 नवंबर (हि.स.)। निदेशक आयुष जम्मू-कश्मीर डॉ. मोहन सिंह और उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास के निर्देशों पर जिला आयुष कार्यालय कठुआ में 8वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2023 (धन्वंतरि जयंती) का उत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और धन्वंतरि वंदना के साथ हुई, जिसके बाद अनुष्ठानिक हवन और भगवान धन्वंतरि (आयुर्वेद के देवता) को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. राकेश कुमार जिला आयुष कार्यालय ने कहा कि आयुर्वेद को आधुनिक समय में भी चिकित्सा की सबसे प्राचीन और अच्छी तरह से प्रलेखित प्रणाली में से एक माना जाता है। स्वस्थ व्यक्तियों या रोगग्रस्त दोनों के लिए आयुर्वेद का समग्र दृष्टिकोण अद्वितीय है। रोग निवारण एवं स्वास्थ्य संवर्धन ही आयुर्वेद का मुख्य उद्देश्य है। आयुर्वेद ने दुनिया भर में नाम और प्रसिद्धि हासिल की है और हर किसी को स्वस्थ, फिट और लंबे समय तक जीने के लिए अनिवार्य रूप से आयुर्वेद को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला कठुआ के सभी आयुष संस्थान संबंधित संस्थानों के जलग्रहण क्षेत्र में हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद थीम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं।
इस समारोह में आयुष विभाग कठुआ के चिकित्सा अधिकारियों, पैरा-मेडिकल स्टाफ, मिनिस्ट्रियल स्टाफ, योग प्रशिक्षकों और एमटीएस ने भारी मात्रा में भाग लिया, जिसमें जिला आयुष अधिकारी कठुआ द्वारा स्टाफ सदस्यों को आयुर्वेद के क्षेत्र में उनके महान योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दीपक शर्मा चिकित्सा अधिकारी ने की और कई वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए और आम जनता के बीच इस प्रणाली के प्रचार-प्रसार के लिए कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान