नए कानून समाज की जरूरतों को पूरा करने में काफी मददगार साबित होंगे- न्यायाधीश अशोक कुमार शवन
कठुआ, 28 जून (हि.स.)। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कठुआ अशोक कुमार शवन द्वारा नए आपराधिक कानूनों पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में तालक्वा स्तर पर भी लोगों को इन नए अधिनियमित आपराधिक कानूनों पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित करने की समय-सारणी से अवगत कराया गया। सभी हितधारकों से प्राप्त प्रतिक्रिया सकारात्मक थी और इन नए कानूनों पर उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम से उन्हें लाभ हुआ है। जिसे 1 जुलाई 2024 से लागू किया जाएगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कठुआ ने न्यायाधीशों सहित संसाधन व्यक्ति के रूप में कार्य करने के लिए क्षेत्र में कानून का ज्ञान रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ताओं में से संसाधन व्यक्तियों को भी चुना है। प्रधान सत्र न्यायाधीश कठुआ ने बताया है कि नए कानून समाज की जरूरतों को पूरा करने में काफी मददगार साबित होंगे और न्याय वितरण प्रणाली में वास्तविक हितधारकों को न्याय देने में अदालतों को सक्षम बनाएंगे। इन नए आपराधिक कानूनों पर हितधारकों और न्यायाधीशों को प्रशिक्षण देने का काम सौंपते समय अधिवक्ताओं ने आम तौर पर उच्च न्यायालय की भूमिका की सराहना की है।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान