पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि पर किया याद
कठुआ 21 मई (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की कठुआ इकाई की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह व जिला के पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर फूलमालाएं चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश की उन्नति व अखंडता में काफी योगदान दिया है। देश के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए पंचायती राज एक्ट उन्हीं की देन थी और राजीव गांधी विद्युत योजना के तहत आज देश के पिछडे़ गांव भी रोशनी से जगमगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने देश की आजादी से लेकर देश के विकास में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है इसलिए हमें उनके बताएं रास्ते पर चल कर देश की उन्नति के लिए मिल कर काम करना चाहिए, ताकि उनके अधूरे सपनों को साकार किया जा सके। सिंह ने कहा के पीछे 10 वर्षों में जो लोकतंत्र की हत्या हुई है, लोगों को प्रताड़ना मिली है, युवा बेरोजगार हुआ है, बहुत जल्द इन सब से निजात मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं जिसमें कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने वाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा का 400 पर का नारा अब नारा ही बनकर रह जाएगा। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमजीत सिंह पम्मा, नरेंद्र खजुरिया, निर्दोश शर्मा, पवन कुमार, विकास शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान