12वें पुलिस शहीद स्मारक नॉर्थ जोन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन दो मैच खेले गए
कठुआ, 21 दिसंबर (हि.स.)। स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में जारी 12वीं पुलिस शहीद स्मारक नॉर्थ जोन टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के तीसरे दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच जीएसआई टाइगर्स बनाम वर्मा क्लब साहनेवाल टीम के बीच खेला गया जबकि दूसरा मैच हिल व्यू राजौरी बनाम चैंपियंस चंडीगढ़ टीम के बीच खेला गया।
सुबह के सत्र में पहला मैच जीएसआई टाइगर्स कश्मीर बनाम वर्मा क्लब साहनेवाल टीम के बीच खेला गया, जिसमें वर्मा क्लब साहनेवाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और केवल 20 ओवरों में 09 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। वर्मा क्लब साहनेवाल के मुख्य स्कोरर राहुल रहे जिन्होंने 38 गेंदों में 02 चौकों और 01 छक्के की मदद से सर्वाधिक 38 रन बनाए। 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीएसआई टाइगर्स श्रीनगर की टीम ने 16.4 ओवर में 02 विकेट के नुकसान पर 144 रनों के दिए गए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया, जिसमें मुख्य स्कोरर इश्तियाक रसूल थे, जिन्होंने 55 गेंदों में 07 चौकों और 08 छक्कों की मदद से 94 रन बनाए। इस प्रकार जीएसआई टाइगर्स कश्मीर टीम ने 08 विकेट से मैच जीत लिया और शीर्ष स्कोरर इश्तियाक रसूल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा मैच हिल व्यू राजौरी बनाम चैंपियंस चंडीगढ़ टीम के बीच खेला गया जिसमें हिल व्यू राजौरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए जिसमें मुख्य स्कोरर अभिनंदन थे, जिन्होंने 23 गेंदों में 02 सिक्सर और 03 चौकों की मदद से 40 रन बनाए। 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चैंपियंस चंडीगढ़ की टीम 20 ओवर में दिए गए लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 164 रन बनाकर स्कोर लेबल कर दिया गया। इसके बाद चैंपियंस चंडीगढ़ टीम ने सुपर ओवर मैच में हिल व्यू राजौरी टीम को हरा दिया, जबकि राहुल (चैंपियंस चंडीगढ़ टीम) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिसमें उन्होंने 28 गेंदों में 58 रन बनाए।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान