अवैध खनन में लिप्त पंजाब के 15 ट्रक जब्त, एजेंटों ने अधिकारियों के साथ किया दुर्व्यवहार
कठुआ 09 दिसंबर (हि.स.)। अवैधा खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला खनिज अधिकारी कठुआ राजिंदर सिंह के नेतृत्व में भूविज्ञान और खनन विभाग की एक टीम ने अवैध खनन में लिप्त कुल 15 पंजाब आधारित ट्रकों को जब्त किया है।
तरफ ताजवाल क्षेत्रों में अवैध खनन गतिविधियों के इनपुट पर डीएमओ स्वंय खनिज गार्डों के साथ मौके पर पहुंचे और पंजाब स्थित भारी डंपरों और ट्रकों को पाया जो भूविज्ञान और खनन विभाग के नियमों का उल्लंघन करके खनिज उठा रहे थे। कथित तौर पर कुछ डंपर रावी नदी के तरफ ताजवाल क्षेत्रों से लोड किए गए थे, लेकिन अन्य खड्डों में स्थित स्टोन क्रशरों के ई-चालान और जीएसटी बिलों का उपयोग कर रहे थे, जिन्होंने वास्तव में खनिज की आपूर्ति नहीं की थी। डंपरों को जब्त करने के दौरान खनन सामग्री के अवैध परिवहन के कारोबार से जुड़े एजेंट मौके पर पहुंचे और विभाग के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही जबरन डंपरों को ले जाने की कोशिश की, लेकिन चौकी प्रभारी हटली ने वहां पहुंचकर एजेंटों और चालकों को शांत कराया।
जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई एमएमडीआर अधिनियम 1957 और एसआरओ-105 2016 के अनुसार शुरू की गई है जिसमें अवैध परिवहन और अवैध खनन गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों को शक्तियां सौंपी गई हैं। इससे पहले भी विभाग द्वारा पिछले तीन दिनों में अवैध खनन और खनिज के अवैध परिवहन में संलिप्तता के लिए रावी नदी से 30 वाहनों और 02 भारी उत्खननकर्ताओं को पहले ही जब्त किया जा चुका है। जब्ती के बाद सभी डंपरों और ट्रकों को भूतत्व एवं खनन विभाग द्वारा जुर्माना वसूले जाने तक पुलिस प्रभारी हटली मोड़ को सौंप दिया गया है। यह ऑपरेशन कठुआ के उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास के निर्देश पर और समग्र निगरानी में चलाया गया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान