हिल व्यू राजौरी और जीएसआइ कश्मीर के बीच खेला गया पहला मैच, हिल व्यू ने 07 विकेट से जीता मैच
कठुआ, 19 दिसंबर (हि.स.)। नॉर्थ जोन पुलिस मार्टीर्स क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच हिल व्यू राजौरी और जीएसआइ कश्मीर की टीम के बीच खेला गया।
प्रतियोगिता के पहले दिन हिल व्यू राजौरी और जीएसआइ कश्मीर के बीच मैच खेला गया, जिसमें जीएसआइ कश्मीर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और केवल 19ः5 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। टीम के मुख्य स्कोरर जाहिद डार थे, जिन्होंने 35 गेंदों में 02 चौकों की मदद से 23 रनों की सर्वाधिक पारी खेली और रितिक ने 10 गेंदों में 01 छक्कों और 02 चौकों की मदद से 21 रन बनाए। 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हिल व्यू राजौरी की टीम ने मात्र 14ः5 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए, जिसमें सारथक मुख्य स्कोरर रहे जिन्होंने 34 गेंदों में 05 चौकों की मदद से 37 रन बनाकर नाट आउट रहे और अमन ने 16 गेंदों में 03 चौके और 03 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए। इस प्रकार हिल व्यू राजौरी ने 07 विकेट से मैच जीत लिया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान