12वीं पुलिस मार्टियर्स मेमोरियल नॉर्थ जोन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू, आईजी जम्मू जोन करेंगे उद्घाटन

 


कठुआ 18 दिसंबर (हि.स.)। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीदों की याद में करवाई जाने वाली पुलिस मार्टियर्स मेमोरियल नॉर्थ जोन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 19 दिसंबर यानी मंगलवार से शुरू हो रही है। जिसकी तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दे दिया गया है।

19 दिसंबर यानी कल कठुआ में होने जा रही 12वीं पुलिस मार्टियर्स मेमोरियल नॉर्थ जोन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर कठुआ पुलिस के साथ पुलिस मार्टियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया। मंगलवार को आईजी जम्मू जोन इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। गौरतलब हो कि इस प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर से पांच और बाहरी राज्य की 11 टीमें, जोकि कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिताओं उन शहीदों की याद में करवाई जाती हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए निस्वार्थ अपने प्राणों की आहुति दी है।

इसी संबंध में पुलिस मार्टियर्स मेमोरियल के सदस्य रविंद्र सलाथिया ने बताया कि नार्थ जोन की सबसे बड़ी प्रतियोगिता होने के नाते इसके आयोजन को हर बार बड़े स्तर पर आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष इस टूर्नामेंट में नए नए सुधार किए जाते हैं, इस बार जिस पिच पर खिलाड़ी खेलेंगे उस पिच के लिए अमृतसर पंजाब से मिट्टी मंगवायी गई है। इससे कठुआ स्टेडियम की पिच बैटिंग पिच रहेगी और टीम को अधिक से अधिक स्कोर बनाने का मौका मिलेगा। वहीं एसएसपी कठुआ ने इस टूर्नामेंट में लोगों से बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान