जम्मू के नगरोटा में कश्मीरी पंडित समाज ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
जम्मू, 19 जनवरी (हि.स.)।
जम्मू जिले में बीती रात कश्मीरी पंडित समाज ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नगरोटा के जगती इलाके में कश्मीरी पंडित युवाओं ने जम्मू कश्मीर नेशनल हाईवे 44 को जाम कर दिया जिससे दोनों ओर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार हाईवे जाम करने का मुख्य उद्देश्य जम्मू कश्मीर सरकार और केंद्र सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाना था। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि खैबर पख्तूनख्वा से जुड़ी उनकी मांगें पिछले 36 वर्षों से लंबित हैं जिन पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
हाईवे जाम होने के कारण श्रीनगर की ओर जाने और श्रीनगर से आने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गईं जो कई किलोमीटर तक फैल गईं। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में एक व्यक्ति घायल हो गया। रिपोर्ट के अनुसार घायल की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
जम्मू कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंची। रूरल एसपी नगरोटा थाना प्रभारी और जिला जम्मू प्रशासन के अधिकारी भी प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों की मांगें सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी बात सरकार के उच्च स्तर तक पहुंचाई जाएगी।
पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों को हाईवे से हटाया गया और यातायात धीरे-धीरे बहाल किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA