काजल पीएचडी डिग्री के लिए योग्य घोषित
जम्मू, 31 मई (हि.स.)। गिरधारी लाल और गीता देवी की बेटी काजल को श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, कटरा, जम्मू और कश्मीर द्वारा स्कूल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी, पीएचडी के पुरस्कार के लिए योग्य घोषित किया गया है। उन्होंने डॉ. विजय कुमार शर्मा, सहायक प्रोफेसर स्कूल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, एसएमवीडीयू की देखरेख में “लो पावर पीवीटी वेरिएशन अवेयर फिनएफईटी सर्किट के डिजाइनिंग और सिमुलेशन” शीर्षक विषय पर काम किया है।
अपने पीएचडी कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने एससीआई/एससीआईई-रैंक वाली पत्रिकाओं में अनुक्रमित शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। उन्होंने विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भी शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं। काजल ने अपने पीएचडी कार्यक्रम के दौरान फेलोशिप प्रदान करने के लिए तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम, टीईक्यूआईपी-3 योजना के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रोफेसर प्रगति कुमार, कुलपति, एसएमवीडीयू, डॉ. कुमुद रंजन झा (डीन इंजीनियरिंग संकाय), डॉ. विजय कुमार शर्मा (पर्यवेक्षक), और अन्य समिति के सदस्यों ने विद्वान को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान