जुगल किशोर ने चिगला पद्दर पंचायत, अपर कथार में स्थानीय विकास योजना के तहत सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया
जम्मू, 14 जनवरी (हि.स.)।
जम्मू-रियासी संसदीय क्षेत्र से सांसद जुगल किशोर शर्मा ने आज नागरोटा विधानसभा क्षेत्र के दानसाल ब्लॉक के अपर कथार पंचायत के चिगला पद्दर मनवाल गांव में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया।
यह परियोजना सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडीएस) के तहत वित्त पोषित है। उद्घाटन समारोह में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए जुगल किशोर शर्मा ने स्थानीय समुदाय के लिए इस नई सुविधा के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि हाल ही में क्षेत्र के दौरे के दौरान क्षेत्र के निवासियों ने विभिन्न सामुदायिक गतिविधियों के लिए धन जुटाने हेतु एक बहुउद्देशीय भवन के निर्माण की मांग उठाई थी। उन्होंने कहा कि इलाके में कोई ढका हुआ बैठने का क्षेत्र नहीं है जिससे लोगों को गर्मी, सर्दी या बरसात के मौसम में सामाजिक गतिविधियों के लिए इकट्ठा होने में कठिनाई होती है।
जुगल किशोर ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जुगल किशोर शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व में इस परियोजना को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता