42 साल बाद श्रीनगर में जुडो लीग प्रदेश में शांति का प्रमाण : अंद्राबी

 


जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और राज्य मंत्री डॉ. सैयद दरख्शां अंद्राबी मंगलवार को श्रीनगर के एसके इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तरी क्षेत्र के लिए तीसरे खेलो इंडिया नेशनल जूडो लीग के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस आयोजन में देश के नौ उत्तरी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की तीन अलग-अलग आयु वर्गों की टीमों ने भाग लिया। यह लीग केंद्रीय खेल मंत्रालय की खेलो इंडिया पहल के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित की गई थी। लीग के तकनीकी निदेशक दीपक गुप्ता, भारतीय खेल प्राधिकरण की सुषमा अवस्थी और योगेश के भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

डॉ. अंद्राबी ने विभिन्न श्रेणियों में विजेता और उपविजेता टीमों और व्यक्तिगत खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बाद में कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ. दरख्शां ने कहा कि मोदीजी के खेलो इंडिया मिशन ने भारत में खेल क्षेत्र में क्रांति ला दी है और अब जीवन के अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों की तरह, भारत तेजी से एक वैश्विक खेल शक्ति बन रहा है। पिछले नौ वर्षों के दौरान केंद्र सरकार की पहल ने हमारे लड़कों और लड़कियों की प्रतिभा को बढ़ावा दिया है और देश भर के युवा खेल सितारे सभी श्रेणियों के आयोजनों में वैश्विक मंचों पर तिरंगा फहरा रहे हैं। हमने पूरे देश में विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचा तैयार किया है और मिशन जारी है।

वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन ने कहा कि यह लीग 42 साल के अंतराल के बाद जम्मू-कश्मीर में आयोजित की गई थी। जो लोग कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है, वे झूठे हैं। हम दशकों बाद शांतिपूर्ण कश्मीर देख रहे हैं। राजनीतिक अदूरदर्शिता कुछ राजनेताओं को वास्तविकता देखने की अनुमति नहीं देती है और इस प्रकार वे अपने बयानों के माध्यम से सनसनी पैदा करते हैं। इस तरह की घटनाएँ इस बात का प्रमाण हैं कि 2019 में हुए संवैधानिक परिवर्तन के बाद कश्मीर में शांति लौट आई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान