कुलगाम में संयुक्त मार्केट जांच अभियान, 15 वाहन जब्त
जम्मू,, 24 दिसंबर (हि.स.)।
कुलगाम में आज संयुक्त मार्केट जांच अभियान का आयोजन किया गया, जो कि जिला कलेक्टर कुलगाम अथर अमीर खान के निर्देशानुसार और संबंधित तहसीलदार की निगरानी में संपन्न हुआ। इस अभियान में असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस , नगर समिति, कार्यकारी अधिकारी, पुलिस, खाद्य सुरक्षा विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
अभियान के दौरान बाजार में नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई, विशेषकर उन दुकानदारों के खिलाफ जिन्होंने फुटपाथों पर अतिक्रमण कर जनता को असुविधा पहुंचाई। उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से कई सामान जब्त किए गए। इसके अलावा, 15 वाहनों को बिना वैध दस्तावेज के चलाने पर जब्त किया गया। अभियान के दौरान कुल 75 चालान जारी किए गए और उल्लंघनकर्ताओं पर कुल 53,000 का जुर्माना लगाया गया।
तहसीलदार ने कहा कि ऐसे प्रवर्तन अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि बाजारों का सही संचालन सुनिश्चित किया जा सके, अतिक्रमण हटाया जा सके और कानून का सख्ती से पालन कर सार्वजनिक सुविधा और व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता