अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, गंग्याल पुलिस स्टेशन ने डंपर किए जब्त

 


जम्मू, 19 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू पुलिस ने गंग्याल क्षेत्र में खनन सामग्री के अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है। गंग्याल पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने पंजीकरण संख्या जेके21जे-9580 वाले एक डंपर को रोका और हिरासत में लिया जो बिना किसी वैध प्राधिकरण या परमिट के खनन सामग्री के अवैध परिवहन में शामिल पाया गया।

वाहन को मौके पर ही आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए जब्त कर लिया गया। मामले को कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के लिए डीएमओ जम्मू के संज्ञान में लाया गया है। जम्मू पुलिस अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।

और आम जनता से ऐसी अवैध गतिविधियों की सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन को देकर सहयोग करने का आग्रह करती है।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA